

x
कानपुर नगर : मंगलवार दोपहर ADG अविनाश चन्द्र आर टी ओ ऑफिस अपना लाइसेंस का कार्य पूरा कराने पहुंचे. इसकी सूचना मिलते ही आर टी ओ प्रशाशन संजय सिंह ARTO प्रशाशन आदित्य त्रिपाठी RI ललित कुमार RI रमेश श्रीवास्तव की कार्यालय में मौजूद मिले.
इन अधिकारीयों की मौजूदगी में ADG अविनाश चंद्र ने अपनी सभी प्रक्रिया पूरी की और लाइसेन्स बनवाया. इस दौरान निरीक्षण भी किया. जहाँ सभी कार्यो से ADG अविनाश चन्द्र संतुस्ट दिखाई दिए और ऑनलाइन व्यवस्था की सराहना की.
Next Story