Archived

बड़ी खबर: यूपी के सिकंदरा सीट पर सपा के आगे आते ही मचा ववाल

बड़ी खबर: यूपी के सिकंदरा सीट पर सपा के आगे आते ही मचा ववाल
x
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश की सिकंदरा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में उस समय विवाद हो गया जब मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी उम्मीदवार को जबरन पीछे दिखाने का आरोप लगा.

प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सपा, कांग्रेस प्रत्याशियों ने विरोध दर्ज कराया. उम्मीदवारों ने ईवीएम की सील तोड़ने का आरोप लगाया. सपा, कांग्रेस प्रत्याशियों मतगणना में जबरन पीछे दिखाने का आरोप भी लगाया है.
लंच के बहाने एक घंटे तक काउंटिंग रोकी
विपक्ष ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को फैक्स के जरिए शिकायत भेजी है.
मतगणना स्थल के बाहर जमकर विवाद
मतगणना स्थल पर मीडिया को भी अंदर आने से रोका गया है. मौके से जिलाधिकारी भागे हुए है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा 6 हज़ार से आगे थी, DM राकेश कुमार ने 6 हज़ार सुनते ही उठकर चले गए, जिससे वहां जमकर बवाल हो गया.
आपको बता दें कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश सिंह को हाईकोर्ट ने रामपुर जिले के एक कार्य की बजह sइ सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. लेकिन यूपी की योगी सरकार ने बचा रखा है. क्या जिलाधिकारी रिटर्न गिफ्ट देना चाहते हैं सरकार को. सूत्रों के अनुसार किसी भी तरह ये सीट भाजपा को दिलाकर अपनी नारजगी दूर करना चाहते है क्या?
Next Story