
Archived
बीजेपी ने नहीं दिया राष्ट्रपति कोविंद की बहू को टिकिट, लड़ेंगी निर्दलीय
शिव कुमार मिश्र
8 Nov 2017 3:56 PM IST

x
कानपुर जिले की झींझक नगर पालिका के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के परिवार से दो लोगों की दावेदारी को दरकिनार कर बीजेपी ने तीसरे को टिकट दे दिया। इस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे की पत्नी यानि उनकी भतीजे बहू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वह 9 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
मिडिया को मिली जानकारी के अनुसार झींझक नगर पालिका अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित होने के बाद इस बार भाजपा से राष्ट्रपति के परिवार के दो लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया था। टिकट मांगने वालों में उनकी भाभी विद्यावती के अलावा भतीजे पंकज कोविंद की पत्नी दीपा कोविंद शामिल थीं। कल मंगलवार को जारी हुई भाजपा की सूची में उनके परिवार के किसी सदस्य का नाम नहीं है।
भाजपा ने सरोजनी देवी कोरी को झींझक से उम्मीदवार घोषित किया है। सूची जारी होते ही दीपा कोविंद ने निर्दलीय ताल ठोंकने का ऐलान किया है। दीपा के पति पंकज ने बताया कि तीन महीने से चुनाव को लेकर तैयारियां कर रहे थे। सूची में स्थान न मिलने पर जनता के आदेश पर ही दीपा ने मैदान में उतरने का फैसला किया है।
Next Story