कानपुर

ड्राइवर को झपकी आने पर बारातियों से भरी बस पलटी, 10 लोग घायल

Sakshi
4 May 2022 11:25 AM GMT
ड्राइवर को झपकी आने पर बारातियों से भरी बस पलटी, 10 लोग घायल
x
बारातियों को वापस ला रही बस चौबेपुर के शिवली मार्ग पर दिलीप नगर गांव के पास पलट गई।

बारातियों को वापस ला रही बस चौबेपुर के शिवली मार्ग पर दिलीप नगर गांव के पास पलट गई। हादसे में 10 बाराती घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से दो घायलों को गंभीर हालत में हैलेट रेफर कर दिया गया है। बारातियों की माने तो चालक को झपकी आने पर बस लहराने लगी तो लोग चिल्ला पड़े, जब तक डाइवर संभलता बस पलट गई।

मंगलवार को निगोहा गांव के जीतू कमल की बरात जलियापुर झिंझक कानपुर देहात गई थी। बुधवार की सुबह बरातियों को लेकर बस वापस आ रही थी। चौबेपुर दिलीप नगर गांव के सामने चालक झीझक निवासी संजय पांडेय को झपकी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में फसे लोग मदद की गुहार को लेकर चीखने लगे। ग्रामीण व राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ सभी को बाहर निकाला। घायलों को पुलिस ने सीएचसी भेजवाया। घायल प्रकाश (13 वर्ष), रामशंकर (50), रवि (12), बबलू (12), सरजू (60),धर्मराज (35), नीरज (28), रामकृष्ण (38), नन्हे, सागर को सीएचसी लाया गया। आठ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। गंभीर घायल प्रकाश, रामशंकर को हैलट रेफर किया गया। चौबेपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है। सभी बारातियों को वाहन उपलब्ध करा घर भेजा गया।

Next Story