
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर
- /
- 'प्यार-मोहब्बत को लेकर...
'प्यार-मोहब्बत को लेकर तकरार हो गई, रूठी पत्नी को मनाने के लिए ससुराल जाना है' बाबू का छुट्टी मांगने का लेटर हुआ वायरल

यूपी के जनपद कानपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया हैं. जहाँ एक क्लर्क का छुट्टी मांगने का लेटर वायरल हो रहा है.
मामला कानपुर जिले के प्रेमनगर के खंड शिक्षा अधिकारी (BSA) कार्यालय का है. यहां पर शमशाद अहमद क्लार्क के पद पर तैनात हैं. दरअसल पिछले एक साल से शमशाद को छुट्टी नहीं मिली, जिस वजह से उनकी पत्नी उनसे नाराज हो गईं. यहीं नहीं कुछ दिन पहले भी शमशाद ने विभाग में छुट्टी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन इसे मंजूर नहीं किया गया. इस पर तो उनकी पत्नी इतनी नाराज हो गईं कि सामान पैक कर अपने मायके चली गई.
अब शमशाद ने एक बार फिर से छुट्टी की अर्जी दी, और इस बार पूरी वजह भी बता दी. उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा,
Heading
"पत्नी से प्यार और मोहब्बत की बात को लेकर कुछ तकरार हो गई. पत्नी रूठकर बड़ी बेटी और उसके दो बच्चों को साथ लेकर मायके चली गई है. इससे मैं मानसिक रूप से आहत हूं. उसे मायके से लाने के लिए गांव जाना है. कृपया छुट्टी स्वीकार करें."
खबर है कि शमशाद की छुट्टी की इस अर्जी को मंजूर लर लिया गया है. और वे 4 अगस्त से 6 अगस्त के बीच छुट्टी पर रहेंगे.