
Archived
कानपुर में डम्पर ने मारी वाइक को टक्कर, बहिन की मौत भाई घायल
शिव कुमार मिश्र
28 May 2018 10:41 PM IST

x
कानपूर के घाटमपुर में एक एक्सीडेंट हो गया.
कानपुर: जिले की घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में तेज रफ्तार डम्फर ने वाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बहन की मौके पर मौत ही गई. और भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सी एच सी पतारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ उसकी हालत गंभीर है फिलहाल इलाज किया जा रहा है.
Next Story