कानपुर

वेश्यालय में तब्दील हुए होटल ओम पैलेस में सीओ कलक्टर का छापा आठ जोड़े चढ़े हत्थे

Special Coverage News
4 Nov 2019 12:40 PM GMT
वेश्यालय में तब्दील हुए होटल ओम पैलेस में सीओ कलक्टर का छापा आठ जोड़े चढ़े हत्थे
x

नदींम सिद्दीकी

वेश्यावर्त्ति में फसी महिलाओं को सम्मान दिलाने के उद्देश्य से जिले के वेश्यालयों को कई दशको पहले समाप्त कर दिया गया था परन्तु चन्द पैसों के लालसियो ने मोटी कमाई का शार्टकट में तब्दील कर इसे धंधा बनाकर होटलो को वैश्यालयों में तब्दील कर दिया है जिसकी चपेट में आकर युवक युवतियां अपना भविष्य बर्बाद करने पर तुले हुए है वही इन होटलो में बलात्कार व आत्महत्या जैसी घटनाएं भी आसानी से अंजाम दी जा रही है ऐसा नही है कि प्रशासन को इसकी भनक नही है सूचना मिलने पर पुलिस छापामारी कर कार्यवाही करती रहती है

कानपुर/इसी कड़ी में आज थाना कलक्टर गंज अंतर्गत कोपर गंज स्थित ड्रम मार्केट में बने होटल ओम पैलेस में सी ओ0 कलक्टर गंज श्वेता यादव ने छापा मारकर आठ युवक युवतियों को आपत्ति जनक स्थिति में पाए जाने पर गिरफ्तार किया है जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है पुलिस के आने की सूचना मिलते ही होटल के सभी कर्मचारी रफूचक्कर हो गए छापामारी के दौरान पता चला है सभी युवक युवतियां जिले के ही निवासी है जिन्हें बिना वेरिफाई किए कमरे दिए गए थे इलाकाई लोगो की माने तो होटल मालिक ने होटल को किराए पर दिया हुआ है जिसे वैश्यालय बनाकर रख दिया दिया गया है रोज़ाना पचासों युवक युवतियों का आवागमन होटल में होता था इलाकाई लोगो का ये भी कहना है क्षेत्र में गन्दगी फैला रहे होटल को लेकर मालिक से शिकायत की गई तो उन्होंने भी कोई कार्यवाही करने से इनकार दिया उनका कहना था इस विषय मे संचालक से बात करे उनसे कोई मतलब नही है मोटा किराया मिलने की वजह से मालिक चुप्पी साधे हुए है वही लोगो का ये भी कहना है पूरा होटल अनारक्षित जमीन पर बना है जो कि रेलवे की है ये जाँच का विषय है

छापामारी के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए सीओ0 कलक्टर गंज श्वेता यादव ने बताया चेकिंग के दौरान उन्होंने होटल ओम पैलेस से आठ जोड़ो को गिरफ्तार किया है सभी युवक युवतियां जिले के ही निवासी है और बिना आईडी के होटल में ठहरे थे होटल का स्टाफ मौके से फरार हो गया पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी जाँच में दोषी पाए जाने पर होटल ओम का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा सकता है नियमो के विरुद्ध कमरे देने वाले होटलो पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी श्वेता यादव का कहना है रोज़ाना क्षेत्र के सभी होटलो की चेकिंग की जाएगी अगर कोई शिकायत आती है अथवा इस तरह के कृत्य करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी

चन्द पैसों के लालच में होटलो को वेश्यालयों में तब्दील किए संचालको के खिलाफ प्रशासन का सख्त कदम ही नौजवानों का भविष्य सवार पाएगा बीडी पैलेस रैन बसेरा माय च्वाइस व होटल नारायणी ये वो होटल है जो दोष सिद्ध होने के बाद नाम बदलकर लाखो कमा रहे है पुलिस को इन होटलो को भी रडार पर लेकर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए तभी अन्य होटल संचालको में भय पैदा होगा

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story