Begin typing your search...
कानपुर के दरोगा मनोज पाटिल की सड़क हादसे में मौत, आरोपी को गिरफ्तार करने जा रहे थे
कानपुर पुलिस के लिए एक और बुरी खबर मिली.

कानपुर पुलिस के बुरे दिन ठीक होते नजर नहीं आये है. बीते दिनों बिल्हौर के चौबेपुर में दबिश देने गई पुलिस पर हमले में आठ पुलिस कर्मी शहीद हुए तो आठ ही गंभीर घायल हुए. इस घटना से पुलिस अभी निजात भी नहीं पा पा थी की आज फिर एक कानपुर पुलिस के लिए बुरी खबर सामने आई है. जहाँ दबिस देने गए दरोगा मनोज पाटिल की सडक हादसे में मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर जिले के चकेरी थाने में तैनात दरोगा मनोज पाटिल की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरोगा मनोज पाटिल झांसी में आरोपी के घर दबिश डालने जा रहे थे. दरोगा मनोज पाटिल की झांसी में कार पलटने से मौत हो गई है. मनोज पाटिल 2018 बैच के दरोगा हैं. इस खबर के बाद पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई है. अपने युवा दरोगा के मौत से विभाग सदमें में है.
Next Story