कानपुर

सीएचसी में गर्भवती महिला को नहीं मिला इलाज, कानपुर के लिए किया रेफर

Desk Editor
25 Aug 2022 9:53 AM GMT
सीएचसी में गर्भवती महिला को नहीं मिला इलाज, कानपुर के लिए किया रेफर
x

उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें बताया जा रहा है कि सीएचसी में गर्भवती महिला को इलाज नहीं मिला. डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को कानपुर के लिए रेफर कर दिया है. दर्द से बेहाल महिला को बाहर निकाल दिया गया. प्रसव पीड़ा के चलते महिला सीएससी के बाहर जमीन पर गिर गई. यह सीएचसी द्वारा बड़ी लापरवाही नजर आई है. बताते चलें कि पूरा मामला कानपुर देहात के सीएचसी रसूलाबाद का है

जहां एक गर्भवती महिला को इलाज नहीं दिया गया और उसे डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया. जिसके बाद गर्भवती महिला को दर्द से पीड़ित होने पर बाहर निकाल दिया गया और वह जमीन पर गिर गई. जिसके बाद परिजनों से देख परेशान हो गई और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई आनन-फानन में उसे वहां से कानपुर के लिए ले जाया गया जहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है

. बता दें कि योगी सरकार के होने पर भी ज्यादातर मामले स्वास्थ्य विभाग से सामने आ रहे हैं. जिसमें बहुत सारी कमियां पाई जा रही है. कहीं मरीज को इलाज नहीं दिया जाता उसे बाहर निकाल दिया जाता है तो कहीं एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाती है जिसके कारण ठेल या फिर किसी अन्य सुविधा से उसे अस्पताल पहुंचाया जाता है. किसी वार तो मरीज को बैलगाड़ी में भी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जाता है.

इसे देखते हुए जनता योगी सरकार के प्रति नाराजगी दिखा रही है. लोगों का कहना है कि इस सरकार में भी स्वास्थ्य विभाग अपनी मनमानी कर रहा है. डॉक्टरों और कर्मचारियों के प्रति कार्रवाई की जानी चाहिए

Next Story