कानपुर

कानपुर में पुलिस टीम पर बदमाशों ने किया पत्थरों से हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

Arun Mishra
21 March 2021 8:45 AM IST
कानपुर में पुलिस टीम पर बदमाशों ने किया पत्थरों से हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
x
तीन आरोपी लोगों को हिरासत में लिया गया है.

उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में दहेज के लिए परेशान करने के एक मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला हुआ है. हमले में दारोगा गजेंद्र पाल और सिपाही समर सिंह घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. तीन आरोपी लोगों को हिरासत में लिया गया है.

कानपुर रेंज के डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने कहा, "घायल पुलिसकर्मियों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं."

बताया जा रहा है कि मामला दरअसल ये है कि आजाद अली की बेटी शाह बेगम का निकाह भीखदेव कहिंजरी के रहने वाले रफीक अली के बेटे अमजद अली के साथ हुआ वहीं करीब दो साल पहले शाह बेगम ने पति व ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था।


एसपी केशव कुमार चौधरी ने कहा, 'एक महिला की शिकायत कॉल पर एक चौकी प्रभारी और एक कांस्टेबल जांच के लिए गए थे. वहां उनकी उसके ससुराल वालों के साथ बहस हो गई. इसके बाद महिला के ससुराल वालों ने उनपर पत्थर और ईंट से हमला कर दिया. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.'

Next Story