
Archived
कानपुर में बवाल : मुहर्रम के जुलूस को लेकर दो थाना क्षेत्रों में बवाल, आगजनी-पथराव के बाद भारी फोर्स तैनात
Arun Mishra
1 Oct 2017 7:17 PM IST

x
जानकारी के मुताबिक, जूही के परमपुरवा में पथराव के बाद आगजनी की गई है. इस पथराव में पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं दो पुलिस कर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है.
कानपुर : उत्तरप्रदेश के जनपद कानपुर में मुहर्रम के जुलूस को लेकर दो थाना क्षेत्रों में बवाल होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, रूट बदलने की वजह से हुए विवाद के बाद आगजनी और फायरिंग की घटनाएं घटी हैं. प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे हैं. इस हिंसा, झड़प, आगजनी और फायरिंग में 5 लोग घायल हुए हैं. यही नहीं उपद्रवियों ने आधा दर्जन वाहनों में आग भी लगा दी.
जानकारी के मुताबिक, जूही के परमपुरवा में पथराव के बाद आगजनी की गई है. इस पथराव में पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं दो पुलिस कर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है.
उधर, बवाल की खबर लगते ही डीजीपी मुख्यालय भी सक्रिय हो गया है. मामले में अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि मौके पर एडीजी, आईजी को भेजा जा रहा है. इसके अलावा एक कंपनी PAC, एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की भी भेजी जा रही है. आनंद कुमार ने बताया कि हालात काबू करने की कोशिशें जारी हैं.
Next Story