
Archived
कानपुर रेलवे की बड़ी लापरवाही, यात्रियों को लगी पता तो उड़ गये होश
शिव कुमार मिश्र
5 Nov 2017 12:47 PM IST

x
कानपुर रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही शनिवार देर रात सामने आई. जब मुंबई से लखनऊ आ रही स्पेशल ट्रेन को लखनऊ की जगह इलाहाबाद रूट पर दौड़ा दिया गया. मामला सामने आने के बाद डिप्टी एसएस को गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने आनन-फानन में ट्रेन को वापस बुलाया गया.
वहीं घटना को गंभीरता से लेके हुए रेलवे प्रशासन ने डिप्टी एसएस के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें, कि साप्ताहिक मुंबई-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रात करीब 11 बजे सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन को लखनऊ रवाना करना था, लेकिन डिप्टी एसएस की गलती से उसे इलाहाबाद के लिए रवाना कर दिया गया.
ट्रेन अभी शांति नगर क्रासिंग के पास ही पहुंची थी कि डिप्टी एसएस को गलती का अहसास हो गया. आनन-फानन में इलाहाबाद रूट की ट्रेनों को रोका गया और फिर इस ट्रेन को वापस सेंट्रल स्टेशन लाया गया. थोड़ी देर बाद ट्रेन लखनऊ रवाना की गई. फिलहाल रेलवे का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
Next Story