
यूपी के डीजीपी जब बिना बताये जा धमके,मचा पुलिस विभाग में हडकम्प

उत्तर प्रदेश के कानपुर में देर रात अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे। यूपी के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा कर रख दिया। देर रात 15 मिनट पहले मिली सूचना वह भी सूचना कानपुर पुलिस के उच्च अधिकारियों से लेकर थानेदार तक तत्काल पुलिस लाइन पहुंचे।
समय मात्र 15 मिनट था और सवालों के जवाब पुलिस विभाग के मुखिया को देने थे लेकिन आदेश के अनुपालन में आनन-फानन में सभी अधिकारी व थानेदार 15 मिनट के अंदर पुलिस लाइन पहुंच प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के स्वागत के लिए खड़े हो गए और हुआ भी वैसा ही। 15 मिनट के अंदर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कानपुर के पुलिस लाइन पहुंच गए अगर जानकारों की माने तो इसके पीछे की मुख्य वजह कानपुर में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर थी क्योंकि कार से उतरते ही डीजीपी साहब ने कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए सवाल दाग दिया था और सभी अधिकारी शांत खड़े थे।