
Archived
यूपी के राज्यपाल राम नाईक बोले, योगी सरकार में कानून-व्यवस्था बेहतर करने की जरूरत
शिव कुमार मिश्र
5 Oct 2017 3:41 PM IST

x
कानपुर पहुंचे यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने गुरुवार को कहा कि योगी सरकार में सूबे की कानून- व्यवस्था बेहतर किए जाने की जरूरत है. राज्यपाल राम नाइक पिछली सरकार पर भी कानून व्यवस्था को लेकर सख्त रहे थे.
उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए काम कर रहे हैं, जिसके परिणाम कुछ समय बाद सामने आएगें. राज्यपाल ने कहा, "कानून-व्यवस्था को लेकर जो मेरा नजरिया अखिलेश सरकार में था वो योगी सरकार में भी है. दोनों ही सरकारें मेरी हैं. मुझे लगता है कानून-व्यवस्था में सुधार की जरुरत है."
एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किसानों के कर्जमाफी की योजना में अफवाह नहीं फैलानी चाहिए. दो रूपए औऱ पांच रुपए की कर्जमाफी के मामले की शिकायत आने पर वह खुद जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित अपनी शिकायत उनसे कर सकता है.
राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित जीवन जीने का अधिकार है. महिलाओं को सुरक्षा देने का काम सरकार औऱ समाज को करना चाहिए. राज्यपाल कानपुर में सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे.
Next Story