उत्तर प्रदेश

Kasganj News: कासगंज पुलिस को मिली बडी सफलता, फर्जी एजेन्ट बन फ्रॉड करने वाले 04 शातिर गिरफ्तार

Special Coverage Desk Editor
7 Feb 2023 2:51 PM GMT
Kasganj News: कासगंज पुलिस को मिली बडी सफलता, फर्जी एजेन्ट बन फ्रॉड करने वाले 04 शातिर गिरफ्तार
x
Kasganj News: कासगंज पुलिस को मिली बडी सफलता, वोडाफोन के फर्जी एजेन्ट बन लुभावने ऑफर देकर फ्रॉड करने वाले 04 शातिर अभियुक्ततगण को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 05 मोबाइल( फर्जी सिम के साथ) व 02 हजार रु0 बरामद ।

Kasganj News: कासगंज पुलिस को मिली बडी सफलता, वोडाफोन के फर्जी एजेन्ट बन लुभावने ऑफर देकर फ्रॉड करने वाले 04 शातिर अभियुक्ततगण को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 05 मोबाइल( फर्जी सिम के साथ) व 02 हजार रु0 बरामद ।

घटनाक्रम- कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 22.01.23 को वादी श्री सिन्टू पुत्र श्री जाहर सिंह निवासी मस्तीपुर थाना गंजडुण्डवारा द्वारा थाना गजडुण्डवारा पर एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक 31.12.2022 को दो अज्ञात नंबर 727513XXXX व 745999XXXX से फोन आया कि हम वोडाफोन कंपनी से बोल रहे हैं और एक ऑफर चल रहा है जिसके तहत 10000 रु0 जमा करने पर 3 लाख 50 हजार रु0 व एक मोटर साइकिल मिलेगी । वादी ने बातों में आकर अभियुक्ता लता के खाता सं0 035610103XXXX में 90 हजार रु0 डाल दिये व अभियुक्त सुशील कुमार के खाते सं0 067900170027XXXX में 1500 रु0 डाल दिये थे जिसके संबंध में थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0सं0 20/23 धारा 419/420 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

कार्यवाही- उपरोक्त धोखाधडी की घटना को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित द्वारा गंभीरता से लेकर प्रकरण के जल्द खुलासे व अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु थाना गंजडुण्डवारा पुलिस व साइबर सेल की टीम को निर्देशित किया। इन्हीं टीमों द्वारा किये जा रहे लगातार सार्थक प्रयासों के क्रम में तकनीक का प्रयोग करते हुए मोबाइल नं की लोकेशन व काल रिकार्ड आदि के आधार पर चार अभियुक्त गण 1. संदीप कुमार पुत्र चन्द्रशेखर 2. पंकज पुत्र भोला 3. राहुल उर्फ सचिन पुत्र शिवराम 4. अंकुश पुत्र विश्राम नि0गण उस्मानपुर थाना गजनेर जिला कानपुर देहात को गजडुण्डवारा रेलवे स्टेशन रोड क्रासिंग के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कब्जे से 05 मोबाइल व 2000 रु0 नकद बरामद किये गए हैं पुलिस टीम द्वारा अधिक जानकारी की गई तो पता चला अभि0 गण द्वारा जिन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है वह फर्जी(गलत पहचान पत्र के साथ) हैं ।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त गण से कडाई से पूछताछ करने अभियुक्त गण द्वारा जुर्म कबूलते हुए बताया गया कि हम लोग वोडाफोन कंपनी के एजेन्ट बनकर फर्जी नामों का इस्तेमाल कर ग्राहकों को लुभावने ऑफर देकर फंसाते हैं । और उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर कुछ पैसा खातों में डलवाते रहते हैं जैसे ही पैसा खाते में आता है हम तुरन्त उसे निकालकर आपस में बांट लेते हैं और हमारा एक सीनियर सुदेश उर्फ सुलेमान पुत्र सिपाही लाल नि0 उस्मानपुर थाना गजनेर जिला कानपुर देहात जो हमारे साथ नहीं आया है वह भी फोन से डील करता है ।

लता नाम के खाता सं0 035610103XXXX की जांच की जा रही है । अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार मु0अ0सं0 20/23 में धारा 467,468,471,411,34 भादवि की बढोतरी की गई है। गिरफ्तार अभि0गण के विरुद्ध थाना गंजडुण्डवारा पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण –

1. संदीप कुमार पुत्र चन्द्रशेखर नि0 उस्मानपुर थाना गजनेर जिला कानपुर देहात

2. पंकज पुत्र भोला नि0 उस्मानपुर थाना गजनेर जिला कानपुर देहात

3. राहुल उर्फ सचिन पुत्र शिवराम नि0 उस्मानपुर थाना गजनेर जिला कानपुर देहात

4. अंकुश पुत्र विश्राम नि0 उस्मानपुर थाना गजनेर जिला कानपुर देहात

बरामदगी –

  1. • 04 मोबाइल सैमसंग
  2. • 01 मोबाइल रैडमी
  3. • 2000-/ रु0 नकद

पुलिस टीम-

  • 1. प्र0नि0 श्री हरिभान सिंह थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
  • 2. उ0नि0 श्री विजेन्द्रपाल सिंह थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
  • 3. उ0नि0 श्री अरविंद कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
  • 4. आ0 603 इन्दल कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
  • 5. आ0 1080 रजन चौधरी थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story