
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कासगंज
- /
- कासगंज में संदिग्ध...

x
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कासगंज : यूपी के जनपद कासगंज में देर रात एक युवक की लाश मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद कासगंज के थाना सिढ़पुरा के नगला गोदे में मुनीश उर्फ़ मुरारी यादव नाम के युवक की लाश मिली है. परिजनों का आरोप है कि कल शाम 5 बजे घर से निकले थे जिसके बाद देर रात होने पर जब घर नहीं लौटे तो घर वालों ने उन्हें ढूढ़ना शुरू किया जिसके बाद देर रात गांव के पास खेत में ही मृत अवस्था में मिले. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
मृतक के चेहरे व आंख पर चोट के निशान थे और गले पर भी निशान थे. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Next Story