कासगंज

कासगंज में तेल टैंकर व स्कूटी की आमने सामने की भिड़ंत, स्कूटी सवार की मौके पर मौत

Special Coverage News
28 Sept 2018 11:01 AM IST
कासगंज में तेल टैंकर व स्कूटी की आमने सामने की भिड़ंत, स्कूटी सवार की मौके पर मौत
x

कासगंज जिले में एक स्कूटी सबार की टैंकर से टकराकर मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद चालक टैंकर छोड़ कर रफू चक्कर हो गया. पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की.

घटना के अनुसार थाना सहावर में एटा रोड पर तहसील के पास बम्बा की पुलिया के नजदीक भूरे खां पुत्र जानमुहम्मद उम्र 55 बर्ष निबासी ग्राम खितौली थाना किसी कार्य से स्कूटी से जा रहे थे, जबकि दूसरी तरफ सहावर की और से तेल का टैंकर तीव्र गति में आ रहा था. जिसकी टक्कर लगने से स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई. मृतक गांव से स्कूटी से सहावर के लिए जा रहा था.

तहसील के पास बम्बा के पास स्कूटी सबार को टेंकर ने रोंद दिया. जिसकी जानकारी जब परिजनों को मिली तो उन्होंने गुस्सा में ग्रामीणों के साथ मिलकर जाम लगा दिया. पुलिस व आला अफसरान मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाने में जुटे. जबकि टेंकर को पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की.


Next Story