
Archived
कासगंज में पुलिस ने एक बदमाश मार गिराया, मौके पर पहुंचे डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव
शिव कुमार मिश्र
21 March 2018 10:16 PM IST

x
कासगंज पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने 1 बदमाश को मार गिराया जबकि 1 घायल को अस्पताल भेजा गया. घटना थाना पटियाली क्षेत्र की सुबह साढ़े दस बजे की है. दरियाबगंज चौकी के ग्राम नोगमा चहका में बदमाश ग्रामीणों के घर में घुसे थे.
चहका गाँव में बदमाश किसी एक घर मे बहुत बड़ी घटना की फिराक में घुसे थे. बदमाशो की भनक पड़ते ही ग्रामीणों व बदमाशो में गोलियां चलने लगी. इस घटना की भनक पुलिस को लगते ही मौके पर भारी फोर्स कोतवाली पटियाली से पहुंच गया. जबकि चौकी दरियाबगंज का पुलिस पहले से मौजूद था.
घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी/पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे. मृत बदमाश की शिनाख्त कराए जाने पर उसका नाम राजकुमार पाया गया जबकि घायल के बारे में पुलिस अभी छानबीन कर रही है. पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पीएम को भेजी.
Next Story