Archived

कासगंज में फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, गंजडुंडवारा में धर्मस्थल के गेट में लगाईं आग

कासगंज में फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, गंजडुंडवारा में धर्मस्थल के गेट में लगाईं आग
x
कासगंज में हिंसा के बाद आज फिर जिले के कस्बे गंजडुंडवारा में अराजक तत्वो द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. कस्बा गंजडुंडवारा में मस्जिद गेट में आग लगाई गई. भारी पुलिस बल व अधिकारी मौके पर पहुंच गये है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू की है.

घटना की पृष्ठ भूमि में जनपद कासगंज के नगर गंजडुंडवारा में राजाराम चौराहे से आगे आर्या मेडिकल के सामने बाली गली में मस्जिद अहले हबीब स्टैण्डर्ड की रात्रि में उन्माद फैलाने बाले अराजक तत्वो द्वारा गेट में आग लगा दी. यह जानकारी सुबह अजान के समय लोगो को पता चली. एहितयात के तौर पर भारी पुलिस फोर्स लेकर कोतबाली प्रभारी मोके पर पहुंच कर जांच की. माहौल की नजाकत को भाप तत्काल थाना पर अज्ञात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बरहाल अराजक तत्व किसी भी प्रकार से जिले में शांति बनी रहना नही चाहते ओर शांति का माहुल बिगाड़ने की फिराक में है. चुकि उनके मंसूबो को सरकार व प्रशासन बिफल कर चुका है. जांच अधिकारियों को उन्माद व खाई पैदा करने बालो के तहतक जाना पड़ेगा कि आखिर ऐसे समाज मे कोंन से तत्व है जो चुन चुन कर मस्जिदों में घटना कर आपसी भाईचारे के माहौल को गर्माकर अपने मंसूबों को कामयाब करना चाहते है.

यूपी की योगी सरकार को ध्यान देना पड़ेगा तब उनके मनसूबे ध्वस्त हो पायेगे. बरहाल नगर में भारी फोर्स तैनात पहले से था. एहितयात के तौर पर चप्पे चप्पे पर निगरानी कर रहा है. जिलाधिकारी आरपी सिंह और पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि है कि इस तरह की घिनौनी हरकत करने बाले बख्से नही जायेगें.

आपको बता दें कि कस्बा गंजडुंडवारा पहले से हिन्दू मुस्लिम दंगे की चपेट में रह चूका है. राम मंदिर के समय 1992 में दंगा हो चूका है. अगर ये हरकतें बंद नहीं हुई तो पुरे जिले में तानव बढ़ सकता है. इसके लिए सभी राजनैतिक दलों के नेताओं को आगे आना होगा और समाजिक लोंगों को पहल कर शांति कायम करने की पहल करने होगी.
विवेक राय की रिपोर्ट
Next Story