कासगंज

कासगंज में रोड हादसा, वाइक सवार टेंकर से भिड़े, तीन महिलाओं की मौत, कमजोर दिल वाले तस्वीर ने देखें

Special Coverage News
26 May 2019 7:34 PM IST
कासगंज में रोड हादसा, वाइक सवार टेंकर से भिड़े, तीन महिलाओं की मौत, कमजोर दिल वाले तस्वीर ने देखें
x

कासगंज: अमांपुर कस्बे के सहावर रोड पर स्थित गांव थरा चीतरा के पास मोटरसाइकिल DL.13S D. 0650 और केंटर की भीषण भिड़ंत में बाइक पर सवार तीन अधेड़ महिलाओं की मौके पर ही मौत होने के जानकारी मिली है. बाइक सवार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है. सूचना मिलते है मय पुलिस बल के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मीणा मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंचे है. फिलहाल घटनास्थल का द्रश्य बड़ा ही ह्रदय विदारक था.





Next Story