
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कासगंज
- /
- कासगंज पुलिस ने तीन...

कासगंज पुलिस ने 3 जिला वदर अपराधियो को अलग अलग थाना से गिरफ्तार करके जेल भेजा है. जेल भेजे गये आरोपी मुकेश पुत्र देवेंद्र निवासी बढारी वैश्य कोतवाली क्षेत्र कासगंज व जसवीर पुत्र जागन निवासी तारापुर नसीर पु, कोतवाली सोरों व मुशीर पुत्र अमीउद्दीन निवासी गड़का कोतवाली गंजडुंडवारा को गिरफ्तार क्र पुलिस ने जेल भेजा है.
पुलिस कप्तान अशोक कुमार शुक्ल ने मीडिया को जानकारी के दौरान बताया कि जिलाधिकारी कासगंज द्वारा जिला बदर की कार्यवाही की गई थी. परंतु उक्त जिला बदर अपराधी जिले में घूमते हुए पाए गये. जिन्हें सूचना पर कासगंज सोरो गंजडुंडवारा पुलिस ने अलग अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया अब इन आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
एसपी अशोक कुमार ने कहा कि जिले में अपराध और अपाराधी के लिए सिर्फ जेल है जगह है. जिले में आम जनता को भयमुक्त समाज और वातावरण उपलब्ध कराना और कानून व्यस्था का कड़ाई से पालन करना ही मुख्य उद्देश्य है.
