
कासगंज एसपी ने चंदन के पिता की धमकी मामले में की ANI NEWS के खिलाफ शिकायत
कासगंज: 26 जनवरी को कासगंज में हुई हिंसा के दौरान गोली लगने से युवा चंदन गुप्ता की मौत मामले मृतक के पिता सुशील गुप्ता को कुछ नकाबपोश मोटर साईकिल बदमाशों के द्वारा धमकी का मामला सामने आया है.
धमकी के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक पीयूष श्री वास्तव ने बताया कि ANI चैनल के रिपोर्टर द्वारा मेनुप्लेशन करने के लिए मृतक के पिता से धमकी बाले शब्द कहलबाए गए थे. जिसकी शिकायत मेने ANI के दिल्ली आफिस में कर दी है और हम भी कार्यवाही की तैयारी कर रहे हैं.
वहीं एसपी ने बताया कि मृतक के पिता की सुरक्षा के लिए एक गार्ड और कुछ पुलिस कर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है, साथ ही परिजनों से लिखित तहरीर देने को कहा गया है. जो अब तक नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही उसकी जांच की जायेगी. इसके अलावा इस मामले की जांच पुलिस अपने स्तर से कर रही है. अगर इस तरह की कोई जानकारी मिलती है तो सख्त कार्यवाही की जायेगी.
Our life is under threat, also my daughter is under threat. I ask Judiciary, Yogi ji to give us licensed arms so that we can secure our safety. We also ask for security cover like security guards till we are under threat: Sushil Gupta, father of Chandan Gupta #KasganjClashes pic.twitter.com/1ReGKfOg1b
— ANI UP (@ANINewsUP) February 1, 2018
एसपी ने कहा कि में आप सब मीडिया बंधुओ से अनुरोध करता हूँ कि किसी भी खबर को चलाने से पहले हमारा भी ऑफिशियल वर्जन लिया करें तभी खबरों को आगे फोरवर्ड करें ताकि उसकी सत्यता भी बनी रहे. इसमें हम आप सबका सहयोग चाहते है.