
कासगंज हिंसा: मृतक चंदन के पिता को धमकी, डीएम ने लगाई घर पर कड़ी सुरक्षा

कासगंज: तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज में भड़की हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता को मिली धमकी के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिलाधिकारी आरपी सिंह ने उनके आवास पर एक प्लाटून पीएसी की तैनाती कर दी है.
जानकारी के अनुसार मृतक चंदन के पिता सुशील गुप्ता ने आरोप लगाया था कि उन्हें धमकी दी जा रही है. सुशील गुप्ता के मुताबिक जब वे घर के बाहर बैठे थे, इसी बीच कुछ लोग बाइक पर सवार होकर उनके घर आए. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि आरोपी जेल जा रहे हैं लेकिन दूसरे लोग अभी भी यहां हैं, उनसे दुश्मनी मत लो, वरना अंजाम भुगतना होगा.
Security increased outside residence of #KasganjClashes victim Chandan Gupta after his father Sushil Gupta said 'the family was receiving death threats' pic.twitter.com/2VeIcNs5u1
— ANI UP (@ANINewsUP) February 2, 2018
इस धमकी के बाद चंदन के पिता ने प्रदेश सरकार से सुरक्षा की भी मांग की थी. साथ ही उन्होंने सीएम योगी से परिवार की सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार की भी मांग की है.
बता दे कि गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली पर पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इसके बाद हुई आगजनी और फायरिंग में एक किशोर चंदन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे.