कासगंज

कासगंज में जमीनी विवाद में बेटे ने साले के साथ मिलकर अपने पिता को मारी थी गोली

Shiv Kumar Mishra
13 Dec 2022 11:16 AM GMT
कासगंज में जमीनी विवाद में बेटे ने साले के साथ मिलकर अपने पिता को मारी थी गोली
x
कासगंज पुलिस ने पिता को गोली मारकर घायल करने वाले अभियुक्त को मात्र 4 घण्टे के भीतर को गिरफ्तार कर लिया साथ ही गोली मारने में साथ देने वाले को पकड़ा

कासगंज: कुंडा मोड चंदौसी रोड निकट गोस्वामी नगला थाना क्षेत्र सोरों जनपद कासगंज पर होमगार्ड जगदीश गिरी पुत्र गंगा सहाय निवासी नगला गोस्वामी थाना क्षेत्र सोरों जनपद कासगंज को पुष्पेंद्र पुत्र जगदीश गिरी निवासी नगला गोस्वामी थाना क्षेत्र सोरों द्वारा अपने पिता जगदीश को गोली मारकर घायल कर दिया गया है, इसी सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, सक्षम अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना कर लिया गया है । डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिंक टीम द्वारा साक्ष्य संकलित किए जा रहे है एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने स्वयं जिला अस्पताल पहुंचकर घायल के स्वास्थ की जानकारी ली व परिवारीजनों से बातचीत कर घायल के बेहतर इलाज के लिए अधीनस्थ व संबंधित को निर्देशित किया ।

क्या था मामला

नरेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी नगला गोस्वामी थाना सोरों ने थाना सोरों पर तहरीर दी कि आज दिनांक 13.12.2022 को समय करीब 10.45 बजे मेरे पिता जगदीश गिरी पुत्र गंगा सहाय निवासी नगला गोस्वामी थाना सोरों जनपद कासगंज जोकि होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। आज सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे तभी मेरे छोटे भाई पुष्पेन्द्र व उसके साले अरविन्द पुत्र राकेश निवासी ग्राम मढी थाना आंवला जनपद बरेली द्वारा मेरे पिता जगदीश को को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसके सम्बन्ध में थाना सोरों पर केस पंजीकृत किया गया ।

पुलिस ने की तत्काल कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा उक्त घटना की गम्भीरता से लेकर अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु स्थानीय पुलिस की की टीम गठित की। गठित टीम द्वारा किये गये प्रयासों के क्रम में मात्र 4 घण्टे के भीतर 2 शातिर अभियुक्तों को 1. पुष्पेन्द्र पुत्र जगदीश गिरी नि0 नगला गोस्वामी थाना सोरों जनपद कासगंज 2. अरविन्द पुत्र राकेश नि0 मढी थाना आवला जनपद बरेली को बूढ़ी गंगा के किनारे मुकेश पुत्र गंगा सहाय के सरसों के खेत से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर व 4 कारतूस 315 बोर, 3 मोबाइल एवं निशादेही पर 1 अल्टो कार व 1 बुलेट माटरसाइकिल बरामद की गयी ।

पूछताछ में जुर्म किया कबूल

गिरफ्तार अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो पुष्पेन्द ने बताया कि मेरे पिता जगदीश ने अपनी सारी जमीन बड़े भाई नरेन्द्र के नाम कर दी । जिससे परेशान होकर मैंने अपने पिता को जान से मारने के उद्देश्य से गोली मार दी ।

Next Story