कासगंज

कासगंज में दरोगा देवी सिंह की खून से लथपथ लाश मिली

Special Coverage News
26 Aug 2019 8:25 AM IST
कासगंज में दरोगा देवी सिंह की खून से लथपथ लाश मिली
x

कासगंज जनपद के कोतवाली पटियाली की दरियावगंज चौकी पर तैनात दरोगा देवी सिंह की लाश फायर स्टेशन में मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरोगा देवी सिंह शाम चार बजे पटियाली दरियावगंज रोड स्थित फायर स्टेशन में आए। जहां के चौकीदार सत्यप्रकाश से उनकी बातचीत हुई।

इसके बाद दरोगा फायर स्टेशन से बाहर चले गए। चौकीदार भी बगल के बिजली घर चला गया। उसके बाद शाम 6 बजे चौकीदार फायर स्टेशन के अंदर आया तो उसने दरोगा देवी सिंह की बाइक खड़ी देखी जब और अंदर जाकर देखा तो दरोगा जी खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े मिले। जिसकी सूचना चौकीदार ने थाना पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एस पी सुशील घुले, ए एस पी डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, एसडीएम शिवकुमार सिंह,व सीओ गावेंद्र पाल गौतम इंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच गए। परिजनों को सूचना देदी गई है। फिलहाल पुलिस महकमा परिजनों के इंतजार में हैं।





Next Story