कासगंज

कासगंज में बाग़ में लटका मिला युवक का कंकाल, पत्नी से झगड़े के बाद हो गया था लापता

Special Coverage News
20 Sept 2019 11:34 AM IST
कासगंज में बाग़ में लटका मिला युवक का कंकाल, पत्नी से झगड़े के बाद हो गया था लापता
x

कासगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ जिले के सहावर थाना इलाके में अमिर्षा गाँव में जंगल मे पेड़ पर लटका कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. जिसने भी सुना वो उधर की और भाग लिया. क्योंकि जिसका शव मिला था वो व्यक्ति पिछले 21 दिन से गायब था.

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सहावर के गांव अमारिशा के जंगल में एक पेड़ पर आदमी की कंकाल लटके होने की जानकारी मिली. जिसकी सुचना पर ग्रामीण एकत्रित हुए और शव की शिनाख्त करने के प्रयास किया. जिसके मुताबिक पिता ने पास ही पड़े कपड़ो से शिनाख्त करते हुए दहाड़ मारकर रो पड़ा. बीते 29 अगस्त को पत्नी से विवाद के बाद यह युवक लापता था. 21 दिन से युवक घर से गायब था .

बता दें कि पत्नी से विवाद के बाद युवक ने गाँव के बांगों के जंगल में जाकर पेड़ से लटकर आत्म हत्या कर ली है. इस तरह की यह घटना प्रतीत हो रही है. चूँकि अब बरसात का मौसम है तो लोग बागों में जाते नहीं है इसलिए यह युवक क शव किसी ग्रामीण की निगाह पर नहीं पड़ा है. हालाँकि इलाका पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है.

Next Story