कौशाम्बी

पंचायत का अजीबोगरीब फैसला: किशोरी का फोटो वायरल करने वाले युवक से होगा निकाह

Shiv Kumar Mishra
24 Dec 2022 4:14 PM GMT
पंचायत का अजीबोगरीब फैसला: किशोरी का फोटो वायरल करने वाले युवक से होगा निकाह
x

कौशांबी। सिराथू तहसील क्षेत्र के एक गांव की पंचायत ने अनोखा फैसला सुनाया है पंचायत ने अपने फैसले को नोटरी हलफनामे में लिपिबद्ध किया है मामला गांव के एक युवक की ऐसी हरकत से जुड़ा है जिसके चलते किशोरी की 15 दिसंबर को होने वाली शादी टूट गई पंचायत में 4 दिन पहले बैठक कर किशोरी की शादी उस युवक से तय करा दी जिसने किशोरी के साथ जबरन फोटो खींचकर युवक और किशोरी की शादी की तारीख 24 दिसंबर दिन शनिवार को तय किया गया था।

मोहब्बत पुर पैंसा थाना क्षेत्र के कैमा गांव की रहने वाली महरुन निशा पत्नी मरहूम नियाजउद्दीन पति की मौत के बाद बच्चों की परवरिश बड़ी मुश्किल से कर रही है महरुन निशा की युवा बेटी हिना बानो की शादी 15 दिसंबर को तय हुई थी लेकिन गांव के युवक जमील अहमद पुत्र रफीक अहमद ने शादी से पहले किशोरी के घर में घुसकर उसके साथ जबरन अपनी फोटो खींच ली पीड़िता की मां ने बताया बेटी ने फोटो खिंचवाने का विरोध किया जो जमील ने उसे जबरन सीने से लगा कर फोटो खींच कर भाग गया और शादी से पहले सोशल मीडिया में वायरल कर दिया वायरल फोटो के चलते बेटी की शादी टूट गई महिला ने इस बात की शिकायत गांव के प्रधान से की। प्रधान ने 19 दिसंबर को गांव में पंचायत बुलाकर युवक और किशोरी की शादी 24 दिसंबर को शादी तय करा दी है ग्राम प्रधान राजू ने बताया कि लड़की और लड़का पक्ष समझाएं जाने पर आपसी रजामंदी से निकाह को तैयार है इस बात को हलफनामे में अंकित कर दिया गया है।

पंचायत के इस फैसले को प्रधान ने बाकायदा नोटरी हलफनामे पर लिखवाया है इस हलफनामे में लिखा गया है कि श्रीमान प्रधान महोदय ग्राम कैमा पोस्ट मोहब्बतपुर पैंसा थाना मोहब्बतपुर पैंसा तहसील सिराथू जनपद कौशांबी महरून्निसा पत्नी स्वर्गीय निजामुद्दीन पुत्री हिना बानो वा जमील अहमद पुत्र रफीक अहमद के लड़के के साथ हिना बानो का निकाह दिनांक 24 /12 /2022 दिन शनिवार को बरात होना तय किया गया है ग्राम प्रधान व गांव के 7 लोगों की मौजूदगी में बात तय हुई है इसके बाद अगर इस बात में कोई अदला बदली हुई तो इसके जिम्मेदार जमील अहमद स्वयं होंगे और गांव के सारे लोग हिना बानो पुत्री निजामुद्दीन के पक्ष में रहेंगे अगर शादी होने के बाद लड़का लड़की को परेशान करता है इसका जिम्मेदार जमील अहमद स्वयं होगा और जमील अहमद के मां-बाप से जमील अहमद का किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं होगा और अगर जमील अहमद हिना बानो के साथ कोई दुर व्यवहार करता है तो जमील अहमद के माता-पिता भाई-बहन वह सारा परिवार हिना बानो के साथ में रहेंगे।

इस शादी में दहेज व अन्य किसी प्रकार के लेनदेन की कोई बात नहीं है शादी के तय दिन पर यदि शादी नहीं हुई तो इसके जिम्मेदार जमाल अहमद स्वयं होंगे बरात जाने के बाद लड़की के यहां क्या व्यवस्था है या नहीं है लड़का जिसका जिम्मेदार स्वयम है हालांकि आरोपी जमीर अहमद एवं गांव के 7 लोगों के हस्ताक्षर किए गए हैं हलफनामे को पुख्ता सबूत के तौर पर प्रयोग किए किया जाने के लिए उसकी नोटरी कराई गई है।

गणेश अग्रहरि

Next Story