कौशाम्बी

Kaushambi News: दलित मजदूरों को परिवार सहित बंधक बनाकर वर्षों से दबंग भट्ठा मालिक करवा रहा है मजदूरी

Shiv Kumar Mishra
5 April 2022 11:15 AM GMT
Kaushambi News: दलित मजदूरों को परिवार सहित बंधक बनाकर वर्षों से दबंग भट्ठा मालिक करवा रहा है मजदूरी
x
भट्ठों में कायम है बंधुआ मजदूरी बदले में मिलता है गाली गलौज

कौशाम्बी बंधुआ मजदूरी पर रोक लगाने का केंद्र प्रदेश सरकार चाहे जितना निर्देश दें लेकिन दबंगों के आगे यह निर्देश लागू होता नहीं दिख रहा है मजदूरों को झांसा देकर उन्हें बंधुआ बना लिया जाता है उनसे काम कराया जाता है और जब मजदूर अपनी मेहनत की मजदूरी मांगते हैं तो उनके साथ गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी देकर उन्हें चुप करा दिया जाता है आए दिन ईट भट्ठा में मजदूरों के साथ बंधुआ मजदूर जैसे जुल्म ज्यादती भट्ठा मालिक कर रहे हैं लेकिन भट्ठा मालिकों के जुल्म ज्यादती और अत्याचार पर उनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं हो पाती है जिससे गरीब कमजोर मजलूम मजदूरों को न्याय नहीं मिलता दिख रहा है न्याय के लिए थाना चक्कर लगाते लगाते मजदूर हताश हो जाते हैं और मजबूर होकर मजदूर अपनी मजदूरी मांगना छोड़ देते हैं अब इस प्रथा को बंधुआ मजदूरी नहीं कहेंगे तो अब बंधुआ मजदूरी की क्या परिभाषा होगी ताजा मामला चरवा थाना क्षेत्र के काजू स्थित एक ईंट भट्टे का है।

काजू गांव निवासी गुलाब कली अपने पति मुन्नीलाल और बच्चों के साथ काजू के ईट भट्टे में मजदूरी करने गए थे उसे मजदूरी देने का लालच देकर वर्षों से काम कराया जा रहा है लेकिन मजदूरी के नाम पर केवल इतना पैसा दिया गया है कि वह परिवार का सूखा रूखा पेट पाल सकें मजदूरों के प्रत्येक महीने मजदूरी बकाया हो रही है लेकिन उनके मजदूरी का ना तो हिसाब होता है और ना बकाया रकम मजदूरों को भट्ठा मालिक द्वारा दिया जाता है बार-बार भट्ठा मजदूर अपने बकाया मजदूरी की मांग कर रहे हैं होली के त्यौहार पर घर जाने को मजदूरों ने ईट भट्ठा मालिक सौरभ सिंह और छोटू सिंह से अपने बकाया मजदूरी की मांग की जिस पर दबंग भट्ठा मालिकों ने गुलाब कली उसके पति और बच्चों को गाली गलौज करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया भट्टे में मौजूद अन्य मजदूर इस आतंक अत्याचार को तमाशबीन बनकर सुनते देखते रहे मजदूरों ने बकाया मजदूरी मांगने के लिए जैसे ही दोबारा मुंह खोला उन्हें जातिसूचक शब्दों से जलील करते हुए गोली मार देने की भट्ठा मालिकों ने धमकी दी जिससे भट्ठा मजदूर भयभीत हो गए और मजबूर होकर चुप हो गए।

मामले की सूचना भट्ठा मजदूरों ने चरवा थाना पुलिस को दिया जिस पर थाना पुलिस ने भट्ठा मालिक सौरभ सिंह और छोटू सिंह को थाने बुलाया थाने पहुंचे छोटू सिंह और सौरभ सिंह ने फिर थाने के अंदर भट्ठा मजदूरों को बेखौफ तरीके से गाली गलौज करना शुरू कर दिया आतंक मचाने वाले भट्ठा मजदूरों की जुबान रोकने का साहस थाने के किसी पुलिसकर्मी का नहीं हुआ काफी देर तक मजदूरों को भट्ठा मालिक गाली गलौज करते रहे उसके बाद थानेदार ने भट्ठा मालिक को बुलाकर 3 दिन में बकाया रकम देने का निर्देश दिया लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी भट्ठा मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल सकी अपनी मजदूरी मांगने पर गाली गलौज देने वाले भट्ठा मालिको का यह कारनामा आए दिन किसी न किसी मजदूर के ऊपर गुजरता है महीनों फिर बीत जाने के बाद मजबूर भट्ठा मजदूर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र देखकर पूरा वृतांत बताया और भट्ठा मजदूर ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है अब सवाल उठता है कि बंधुआ मजदूरी की तर्ज पर मजदूरी कराने वाले इन आतंकी भट्ठा मालिकों पर कानून के लंबे हाथ पहुंच पाएंगे या फिर थाना पुलिस इनके चंद रुपयों की लालच में झूठी रिपोर्ट लगाकर इनको संरक्षण देती रहेगी।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story