कौशाम्बी

Kaushambi News: किशोरी और युवक की अलग-अलग संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक मौत को दुर्घटना दूसरी मौत को आत्महत्या मान रही है पुलिस

Shiv Kumar Mishra
19 Jun 2022 2:57 PM GMT
Kaushambi News: किशोरी और युवक की अलग-अलग संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक मौत को दुर्घटना दूसरी मौत को आत्महत्या मान रही है पुलिस
x
फिंगरप्रिंट और परिस्थिति जन्य साक्ष्य को नजरअंदाज कर पुलिस ने की बड़ी भूल

Kaushambi News: कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ सहजादपुर पुलिस चौकी अंतर्गत एक युवक और एक किशोरी की संदिग्ध अवस्था में रविवार की दोपहर मौत हो गई है किशोरी की लाश शहजादपुर रेलवे स्टेशन के अप और डाउन रेल लाइन के बीच खम्भे के पास पड़ी मिली है और युवक की लाश उसके दुकान के पीछे टीन शेड की धन्नी से बंधी दिखाई पड़ी है दो लोगों की मौत की सूचना मिलने के बाद दोनों घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है और किशोरी के साथ साथ युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दोनों मौत के बाद दोनों परिवार के लोग कुछ जुबान खोलने को तैयार नहीं है एक साथ दो लोगों की मौत तमाम अनसुलझे सवाल छोड़ रही है ग्रामीण भी दो लोगों की अचानक मौत के बाद खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है लेकिन ग्रामीणों के चेहरे और आंखें बहुत कुछ कहने को बेताब है.

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के पलटी पुर गांव निवासी अनिल कुमार जयसवाल उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र गौरीशंकर जयसवाल अपने गांव से एक किलोमीटर दूर टेढ़ी मोड़ चौराहे पर रेडीमेड की दुकान खोल रखे हैं रविवार की दोपहर दुकान के पीछे टीन शेड की धन्नी से उनकी लाश लटक रही थी अनिल की मौत के बाद भी दुकान खुली थी धन्नी से लटक कर अनिल के आत्महत्या किए जाने की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अनिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .


घटनास्थल से फिंगर प्रिंट्स वा परिस्थिति जन्य साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास पुलिस ने नहीं किया हैं अनिल की दुकान के बगल में उनके भाई व अन्य खास लोगों की भी दुकान है लेकिन अनिल की मौत पर कोई कुछ जुबान खोलने को तैयार नहीं है.

इसी थाना क्षेत्र के अँधावा गांव के मजरा मियां का पूरा निवासी कोमल प्रजापति उम्र 17 वर्ष पुत्री बड़े लाल प्रजापति सहजादपुर स्थित रणजीत पंडित इंटर कॉलेज में कक्षा आठ की छात्रा है टेढ़ी मोड़ चौराहा होकर साइकिल से छात्रा का प्रतिदिन स्कूल आना जाना था अनिल की मौत के एक घंटे बाद कोमल प्रजापति की लाश शुजातपुर रेलवे लाइन के पूर्वी छोर होम सिंगनल के पास अप और डाउन रेल लाइन के बीच विजली खम्भे के पास पड़ी मिली है किशोरी की लाश खम्भे के पास पड़ी होने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटनास्थल से फिंगरप्रिंट और परिस्थिति जन्य साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास पुलिस द्वारा नहीं किया गया है एक साथ अगल-बगल गांव के दो लोगों की मौत ने तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं हालांकि पुलिस दोनों मौत के मामले में दुर्घटना और आत्महत्या साबित करने में अपनी उर्जा लगाने में लगी है.

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story