
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Kaushambi News...
Kaushambi News :ग्रामीणों ने वाहन सहित भैंस चोर को पकड़ा, और फिर किया ये हाल

कौशाम्बी इन दिनों बकरी भैंस चोर चार पहिया वाहन से कब किस किसान के पशु चोरी कर ले जाएं कुछ कहा नही जा सकता हलांकि पुलिस के अनुसार रात्रि गस्त बढ़ा दी गयी है किंतु चोर भी हाईटेक हो गए हैं ।आज भोर 5 बजे चोर एक छोटा हाथी वाहन से सैनी कोतवाली अझुवा चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा नान्देमई पहुंचे और गाड़ी में लदी एक भैंस को उताकर जमील अहमद के यहां बांधकर दूसरी भैंसों की चोरी की फिराक में थे।
लेकिन कुछ लोग सुबह की नमाज पढ़ने उठे थे उनकी चिल्लाहट से गांव वासी सतर्क हो गए और भैंस चोरों को दौड़ा लिया जिससे उस ड्राइवर तो गाड़ी और एक बाहर से चोरी कर लायी गयी एक अदद भैंस छोड़ फरार हो गया वहीं सैफ पुत्र चांद निवासी आमांपुर थाना थरियांव जनपद फतेहपुर पकड़ा गया जिससे ग्रामीणों ने पूंछताछ कर अझुवा चौकी पुलिस को सूचित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस उक्त चोर को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
वहीं नान्देमई ग्राम सभा के मोहम्मद फारुख पुत्र मोइनुद्दीन ने बताया उसकी 2 भैंसे जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये थी। 4 जनवरी को चोर खोल ले गए थे जिसका मुकदमा 5 जनवरी को दर्ज हुआ था भैंस चोर आज भोर 5 बजे गाड़ी से एक भैंस उतारकर गांव के ही जमील अहमद के यहाँ बांध रहा था अंधेरे में लोगों की नजर पड़ गयी दौड़ाने पर ड्राइवर फरार हो गया ये युवक पकड़ में आ गया।
पकड़े गए चोर सैफ ने बताया ड्राइवर कहीं से भैंस लाया था उससे बताया कि भैंस को उन्नाव ले गया था लेकिन 2 दिन बाजार बंद है इसे कहीं बंधवा दो मोहम्मद सैफ का परिचय नान्देमई के जमील से था उसके यहां बंधवाने आया था तभी ग्रामीणों ने पकड़ लिया ड्राइवर का नाम पता पूंछने पर अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है।
वहीं चौकी इंचार्ज गौरव त्रिवेदी ने बताया भैंस चोरों की जानकारी सुबह हो गयी थी एक आरोपी सैफ और छोटा हाथी वाहन और ड्राइवर मालिक रिंकू पुत्र शिव प्रकाश निवासी पटेल नगर फतेहपुर पुलिस हिरासत में है जांच की जा रही है क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा भी किया जाएगा।