कौशाम्बी

पत्नी से विवाद के बाद गला घोटकर युवक की हत्या, हत्यारे ने रस्सी से बांधा शव मृतक के दोनों पैर घुटने के नीचे जमीन पर टिके

Shiv Kumar Mishra
25 Aug 2023 5:38 PM GMT
पत्नी से विवाद के बाद गला घोटकर युवक की हत्या, हत्यारे ने रस्सी से बांधा शव मृतक के दोनों पैर घुटने के नीचे जमीन पर टिके
x
साढ़े 5 फीट लंबा व्यक्ति 4 फुट की लंबाई पर टिका गजब है थाना पुलिस की आत्महत्या की कहानी

कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मलाक मोइन उद्दीनपुर गांव में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक की गला घोटकर हत्या कर दी गई है युवक की हत्या करने वाले हत्यारे इतने शातिर थे कि हत्या करने के बाद साढ़े 5 फीट के व्यक्ति को 4 फीट ऊंचे चुल्ले पर बांध कर आत्महत्या साबित करने का प्रयास करना शुरू कर दिया है और संदीपन घाट थाना अध्यक्ष भी हत्यारो की भाषा बोलने लगे हैं.

थाना अध्यक्ष का कहना है कि युवक ने आत्महत्या कर लिया है और रस्सी बढ़कर लंबी हो गई है जिससे उसके दोनों पैर घुटने के नीचे से जमीन पर टिक गए हैं थाना अध्यक्ष की यह कहानी उन पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति आखिर ऐसी बचकानी बात कैसे कर सकता है मृतक के भाई की तहरीर पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक गोलू उम्र 30 वर्ष पुत्र हरजीवन निवासी मालक मोहिउद्दीनपुर थाना संदीपन घाट का अपनी पत्नी से लगातार विवाद चल रहा था आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था बीती रात गोलू घर में अकेला था लेकिन सुबह उसकी लाश घर के अंदर चार फिट ऊंचे चुल्ले में बंधी मिली है घुटने के नीचे के दोनों पैर जमीन में रखे हुए हैं फांसी के फंदे में झूलना तो दूर घटनास्थल पर मृतक का खड़े होना भी मुनासिब नहीं था.

गोलू की मौत के बाद इस कदर से परिजन दहशत में है कि परिजन जुबान खोलने को तैयार नहीं है इशारे इशारे में हत्यारो की ओर परिजन इशारा कर रहे हैं लेकिन नाम लेकर बोलने का साहस परिजन नहीं कर रहे हैं जिससे गोलू की हत्या का मामला उलझता जा रहा है घटना की रात गोलू के घर पर कौन आया था पुलिस इस मामले की भी जांच करने के बजाय मामले में आत्महत्या की बयान बाजी थाना पुलिस करने लगी है आखिर सब कुछ साफ-साफ दिखाई पड़ने के बाद गोलू की मौत को आत्महत्या साबित करने में थाना पुलिस क्यों उतावली है?

हत्यारो को दंड दिलाने के बजाय मामले में पर्दा डालने का प्रयास जब थाना अध्यक्ष संदीपनघाट खुद करने लगेंगे तो कैसे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगेगा गोलू की मौत के बाद थाना अध्यक्ष संदीपन घाट के निष्ठा पर सवाल खड़े हो गए हैं जो बड़ी जांच का विषय है और पुलिस अधिकारियों ने संदीपन घाट थाना अध्यक्ष के कार्यकाल में गोलू की मौत सहित विभिन्न आपराधिक घटनाओं के उच्च स्तरीय जांच कराई तो थाना अध्यक्ष संदीपन घाट की मुसीबत बढ़ना तय है।

Next Story