कौशाम्बी

शटडाउन लेते समय पैनल में लगी आग,2 संविदा कर्मचारी झुलसे

Shiv Kumar Mishra
22 Jun 2021 4:23 PM GMT
शटडाउन लेते समय पैनल में लगी आग,2 संविदा कर्मचारी झुलसे
x

कौशाम्बी: कंडम ट्रालियों के भरोसे विद्युत विभाग किसी बड़ी अनहोनी की बाट जोह रहा है। कछुआ पावर हाउस में अझुवा सप्लाई फीडर को शट डाउन देते समय ट्राली में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे दो संविदा लाइन कर्मी राकेश कुमार और रमेश कुमार झुलस गए। लाइन कर्मियों को गंभीर अवस्था मे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है!

मालूम हो कंडम ट्रालियों के चलते आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। अभी हाल ही में एक हफ्ते पहले एक लाइन कर्मी कंडम ट्राली में शार्ट सर्किट के चलते गंभीर रूप से झुलस गया था। वहीं आज अझुवा सप्लाई ट्राली में शट डाउन देते समय विद्युत ट्राली में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई।

वहीं आग लगी ट्राली में किसी तरह लाइन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि कई बार कंडम ट्रालियों की शिकायत उच्चाधिकारियों से होने के बावजूद आज तक अधिकारियों के कान में जूँ तक नही रेंगा। वहीं विद्युत विभाग की शिथिलता के चलते वह दिन दूर नहीं जब किसी बड़ी घटना से इंकार किया जा सके। शार्ट सर्किट की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व सैनी पुलिस,112 नम्बर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।।

Next Story