कौशाम्बी

बरसात से कच्चा घर भरभराकर गिरा बृद्ध महिला की मौत 2 गंभीर घायल

Shiv Kumar Mishra
4 Aug 2020 12:09 PM GMT
बरसात से कच्चा घर भरभराकर गिरा बृद्ध महिला की मौत 2 गंभीर घायल
x
प्रधानमंत्री आवास योजना सबको आवास की मुंह चिढ़ाती घटना

कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खड़गपुर मजरे उचरावा निवासी घूरे लाल का कच्चा मकान बारिश से गिर गया जिससे उसकी बूढ़ी मा की दबकर मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार घूरेलाल उम्र 55 वर्ष रोज की भांति बूढ़ी बड़ी माँ शुक्लाइन उम्र 100 वर्षों के पार और अपने पुत्र प्रताप 18 वर्ष के साथ कच्चे घर मे चारपाई डालकर आराम कर रहे थे सुबह 8 से 9 के बीच हल्की बरसात हो रही थी । रातभर हल्की बरसात होती रही आवास कच्चा और जीर्ण शीर्ण था अचानक भर भराकर गिर गया

जिसके नीचे तीनों दब गए हो हल्ला मचने पर गांव के लोग इक्क्ठा हुए आनन फानन मलबा हटाया गया जिसमे बूढ़ी शुक्लाइन की मौत हो गयी तथा घूरेलाल और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए घर परिवार में कोहराम मच गया पूरा गांव इकट्ठा हो गया।लोगों के अनुसार भरे पूरे परिवार में जो बाहर बरामदे में आराम कर रहे थे उन्ही पर हादसा हुआ।

शेष परिवार के अंदर ही रह गए थे जो बच गए !अन्यथा बहुत बड़ा हादसा ही सकता था 2 तीन बहने राखी बांधने आयी थीं ।

जानकारी पर एसडीएम राजेश श्रीवास्तव प्रशासन के साथ मौके पर लिखा पढ़ी की दैवीय आपदा के तहत मदद का आश्वासन दिया गया ।सैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।।

सन्तलाल मौर्य

Next Story