कौशाम्बी

लॉक डाउन में नहाते समय गंगा में मस्ती करने गए तीन युवक डूबे

Shiv Kumar Mishra
1 May 2021 1:53 PM GMT
लॉक डाउन में नहाते समय गंगा में मस्ती करने गए तीन युवक डूबे
x
युवकों के गंगा नदी में डूब जाने के बाद अन्य साथी हुए मौके से फरार

कौशाम्बी कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर गांव के दर्जनों युवक बाइक से गंगा में मस्ती करने गए थे इसी बीच तीन युवक गंगा के गहरे जल में समा गए हैं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर गोताखोर और पुलिस पहुंच गई है स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई है गोताखोरों की मदद से दो युवकों के शव को गंगा से बाहर निकाल लिया गया है एक युवक का शव नहीं मिल सका है जानकारी मिलते ही युवको के परिजन और तमाम ग्रामीण गंगा नदी किनारे पहुंच गए हैं परिजनों में कोहराम मच गया है तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के मरदानपुर बरजी के मजरे मीरापुर तकिया गांव निवासी रजा अंसारी उम्र 18 वर्ष पुत्र इरशाद अहमद अपने साथी मोहम्मद राजा अंसारी उम्र 25 वर्ष पुत्र पप्पू और साहिल अंसारी पुत्र गयास अपने अन्य साथियों के साथ बाइक से कड़ा धाम क्षेत्र में हनुमान घाट गंगा नदी में मस्ती कर नहा रहे थे कोविड-19 के लॉक डाउन में खाली समय मे युवकों को मस्ती करने की सूझी और वह गंगा नदी में मस्ती करने पहुंच गए नदी के दूसरे पार क्षेत्र में बाइक खड़ी कर युवक बीच नदी में नहा रहे थे।

इसी बीच तीन युवक डूब गए युवकों के डूबने के बाद आसपास के लोगों, साथियों ने हल्ला मचाया मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ गोताखोरों को भी दी गई मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने नदी से दो युवक रजा अंसारी और राजा की लाश को निकाल लिया है तीसरे युवक की खोज जारी है मामले की जानकारी मिलते ही गांव और परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं परिवार में कोहराम मच गया है युवकों के साथ जो अन्य युवक थे वह घटना के बाद उस वक्त मौके से फरार हो गए थे।

अब सवाल उठता है कि कोविड-19 लॉक डाउन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और इस सख्ती के बीच कई बाइक में युवक मस्ती करने कैसे गंगा नदी पहुंच गए यह पुलिस की सख्ती पर बड़ा सवाल है ?

Next Story