कौशाम्बी

कौशाम्बी में घर वापस लौट रहे बाइक सवार दो मजदूरों की सड़क हादसे में मौत

Shiv Kumar Mishra
23 March 2023 2:14 PM GMT
कौशाम्बी में घर वापस लौट रहे बाइक सवार दो मजदूरों की सड़क हादसे में मौत
x
सड़क हादसे में दर्दनाक मौत की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में मचा कोहराम

कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के दनियालपुर पेट्रोल पंप के पास बुधवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे बाइक सवार दो मजदूरों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी जिससे दोनों मजदूर सड़क पर गिर पड़े थे हादसे की जानकारी मिलते ही राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई एक मजदूर की घटनास्थल पर मौत हो गई पुलिस ने दोनों मजदूरों को अस्पताल भेज दिया जहां पहुंचते ही एक मजदूर की मौत की पुष्टि चिकित्सकों ने कर दिया और दूसरे मजदूर को चिकित्सकों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा लिया लेकिन इलाज के दौरान दूसरे मजदूर की भी मौत हो गई है मौत की जानकारी जैसे ही दोनों परिवार में पहुंची दहाड़ मारकर परिजन रोने लगे हैं मौके पर कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटनाक्रम के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा के बबुरा निवासी राजेंद्र कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र रामविशाल अपने साथी संतोष कुमार विश्वकर्मा उम्र लगभग 46 वर्ष पुत्र महेश विश्वकर्मा के साथ बुधवार की सुबह बाइक से मकान निर्माण में शटरिंग लगाने के लिए गए थे शटरिंग लगाने के बाद बाइक सवार दोनों मजदूर बुधवार की रात्रि 9:00 बजे वापस बबुरा गांव जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार दोनों मजदूर दनियालपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे कि तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों मजदूर सड़क पर गिर पड़े सड़क में चारों ओर खून बिखर गया।

मौके पर एक मजदूर की मौत हो गई रास्ते से गुजर रहे लोगों ने दर्दनाक हादसा देखा तो हो हल्ला मचाया हो हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार दोनों मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां एक मजदूर की मौत की पुष्टि चिकित्सकों ने रात में कर दिया और दूसरे मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा लिया लेकिन दूसरे मजदूर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है मौत की जानकारी मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया है।

बताया जाता है कि बाइक सवारों को टक्कर मारने वाला कार चालक इस्माइलपुर कोटवा गांव का निवासी है पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है मृतक राजेंद्र के बेटे अनुराग पुत्री सौम्या और पत्नी दहाड़ मार कर रो रही है परिवार का कमाऊ व्यक्ति चले जाने से परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है इसी तरह संतोष की मौत के बाद उसके बेटा राहुल और बेटी तमन्ना सहित पत्नी और अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है उनके परिवार में भी कमाऊ व्यक्ति की मौत के बाद दुख का पहाड़ टूट पड़ा है गांव में एक साथ दो लोगों की मौत की जानकारी मिलने से पूरे गांव में शोक की लहर है और मृतक परिवार में गमजदा ग्रामीणों की भीड़ लगी है।

Next Story