उत्तर प्रदेश

रेलवे लाइन में फिर मिली अज्ञात युवक की लाश, शेयर कर पहचान करने में मदद करें

Shiv Kumar Mishra
13 July 2021 11:02 AM IST
रेलवे लाइन में फिर मिली अज्ञात युवक की लाश, शेयर कर पहचान करने में मदद करें
x

कौशाम्बी थाना कोखराज क्षेत्र के विदनपुर रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक की लाश मिली जिसकी पहचान नही हो सकी।अज्ञात युवक के दाहिने छाती में अभय राज गोदा हुआ है। जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष बतायी जा रही हैं.

मौके पर जीआरपी पुलिस ने पहुंच कर क्षेत्र के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नही हो सकी उसकी जेब से एक साइकिल की चाबी मिली हैं।युवक के सर का आधा हिस्सा फटा होने से गम्भीर चोट के कारण अलग हो गया था।

Next Story