कौशाम्बी

विद्युत करंट से विधवा महिला की मौत अनाथ हुए बच्चे

Shiv Kumar Mishra
27 April 2022 11:37 AM GMT
विद्युत करंट से विधवा महिला की मौत अनाथ हुए बच्चे
x
माता पिता की मौत के बाद अनाथ हुए बच्चों का रो रो कर बुरा हाल

कौशांबी करारी थाना क्षेत्र के शेषा गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है महिला के पति की 10 वर्षों पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है पति पत्नी दोनों की मौत के बाद बच्चे अनाथ हो गए हैं अब वह किसके सहारे अपनी जिंदगी के दिन गुजारेंगे हंसते खेलते बच्चों के जिंदगी में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है

जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के शेषा गांव में बीती रात 11बजे घरेलू केबल की लाइट से कमला देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी स्वर्गीय राम अभिलाष यादव खूंटी में टंगी दूध की बाल्टी उतारने गई थी उसी खूंटी पर विद्युत की केबिल लपेटे गए थे केबिल कहीं कटी थी जिसके चपेट में महिला आ गई है और गंभीर रूप से झुलस गई है विद्युत करंट के चपेट से झुलसी महिला को इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई है महिला की मौत की जानकारी पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 10 वर्षों पहले सड़क हादसे में महिला के पति राम अभिलाष की मौत हो चुकी है

माता पिता की मौत के बाद पुत्र प्रशांत यादव उम्र 17 वर्ष बेटी जागृत 15 वर्ष पुत्र विद्यासागर 13 वर्ष और आकृति 11वर्ष दहाड़ मार कर रो रहे हैं उनके सामने दुख का पहाड़ टूट पड़ा है

Next Story