
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अज्ञात वाहन की टक्कर...

कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी टोल प्लाजा के पास एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी घटना बीती रात की है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
घटनाक्रम के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के दर्जिन का पुरवा निवासी अनिल कुमार उम्र लागभग 18 वर्ष पुत्र अयोध्या प्रसाद शादी विवाह में डीजे बजाने का काम करता था बीती शाम वह शादी कार्यक्रम में डीजे संचालक और उसकी टीम के साथ डीजे बजाने भरवारी गया था अज्ञात वजह से उसका शव सिहोरी टोल प्लाजा के पास छिन्न भिन्न अवस्था मे मिला है लोगों के अनुसार अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोर की मौत हुई है सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी है.
थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है हादसे में युवक की मौत के मामले में एक बड़ा सवाल छोड़ गया है कि जिस दीजिए संचालक के साथ वह गया था वह मौत के बाद युवक को छोड़कर क्यों फरार हो गए हैं पुलिस ने यदि इस मामले में जांच कराई तो मौत के कारणों से पर्दा उठ सकता है।