कुशीनगर

कुशीनगर पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा, लूटी गयी सम्पत्ति व अवैध शस्त्र के साथ 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
19 Jan 2020 4:34 PM IST
कुशीनगर पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा, लूटी गयी सम्पत्ति  व अवैध शस्त्र के साथ 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
x

कुशीनगर: विगत 13.जनवरी .2020 को थाना तरया सुजान क्षेत्रान्तर्गत सहज जनसेवा केन्द्र संचालक से हुई लूट की घटना के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देश के मुताबिक टीम गठित कर तत्काल अनावरण हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये थे.

एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि जिसके क्रम में 19.जनवरी.2020 को थाना तरया सुजान पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ी चौराहा के पास से घटना में सम्मलित अभियुक्तगण अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा पुत्र भगवान सिंह साकिन सरया थाना तरैया जनपद छपरा बिहार,अमलेश बैठा पुत्र चन्दी बैठा साकिन गौरहां बाजार थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, उपेन्द्र यादव पुत्र महातम यादव साकिन जबही हरबल्लभ थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर व उनके कब्जे से लूटी हुई सम्पत्ति की बरामदगी कर घटना का खुलासा किया है.

बता दें कि गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र द्वारा रु0 5000 नगद से पुरस्कृत किया गया है.

Next Story