उत्तर प्रदेश

Lakhimpur Kheri Violence Case में बड़ा खुलासा-मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की रिवॉल्वर से चली थी गोली

Special Coverage Desk Editor
9 Nov 2021 3:08 PM IST
Lakhimpur Kheri Violence Case में बड़ा खुलासा-मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की रिवॉल्वर से चली थी गोली
x
Lakhimpur Kheri Violence Case में FSL की रिपोर्ट आ गई है जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है-केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और उसके दोस्त अंकित दास के रिवॉल्वर से ही चली थी गोली.

Lakhimpur Kheri Violence Case: यूपी के लखीमपुर में हुई हिंसा और किसानों की मौत के मामले में आज बड़ा खुलासा हुआ है. केस की जांच में FSL से आई बैलिस्टिक में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की रिवाल्वर और राइफल से फायरिंग की पुष्टि हुई है. पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे और हिंसा कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र और उसके दोस्त अंकित दास के चार असलहों को जब्त किया था. इसमें अंकित दास की रिपीटर गन, पिस्टल और आशीष मिश्रा की राइफल और रिवाल्वर भी शामिल थी.

बता दें कि जांच में पुलिस ने दोनों आरोपियों के चारों असलहों की FSL रिपोर्ट मांगी थी. अब आई रिपोर्ट में इन्हीं असलहों से फायरिंग की पुष्टि हुई है. पहले ही अंकित दास और लतीफ SIT के सामने जान बचाने के लिए फायरिंग की बात स्वीकार कर चुके हैं. अब जांच रिपोर्ट की इस पुष्टि के बाद मंत्री अजय मिश्रा और आशीष मिश्रा की अब मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

तीन अक्टूबर को लखीमपुर में हुई थी हिंसा की वारदात

3 अक्टूबर को प्रस्ताविक किसान रैली में किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे. इसी दौरान एक गाड़ी ने प्नदर्शन में शामिल कुछ किसानों को कुचल दिया था. गाड़ी से कुचले जाने के बाद चार किसानों की मौत हो गई थी और उसके बाद हिंसा भड़क गई थी.

मामले में आरोप है कि हिंसा के दौरान किसानों ने एक ड्राइवर समेत चार लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था. इसमें एक पत्रकार भी मारा गया था. लखीमपुर में हुई इस हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 15 लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया था, जिसकी जांच एसआइटी कर रही है और मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है.

Next Story