
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखीमपुर: दुधवा टाइगर...
उत्तर प्रदेश
लखीमपुर: दुधवा टाइगर रिजर्व के साउथ सोनारीपुर रेंज के ककराहा ऐरिया में मिला राइनों का शव , वनविभाग में मचा हडकंप
Special Coverage News
22 Feb 2019 6:49 PM IST

x
लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व के साउथ सोनारीपुर रेंज के ककराहा ऐरिया में राइनों का शव मिलने से वन विभाग के में हड़कम्प मच गया है. यह मौत आपसी राइनों के झगड़े में हुई है. जबकि कल सुबह इनका पोस्टमार्टम डॉ की स्पेशल टीम करेगी ताकि मौत का सही कारण पता चल सके.
लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व के साउथ सोनारीपुर रेंज के ककराहा ऐरिया में दूसरे राइनो से आपसी टकराव में एक पंद्रह वर्षीय भीम सेन नाम के राइनो की मौत हो गई. आपसी हमले में मौत की आशंका जतायी जा रही.टाइगर रिजर्व के साउथ के सोनारीपुर रेंज के ककराहा ऐरिया में राइनों का शव मिला है. कल सुबह पैनल के डाक्टरों की स्पेशल टीम पोस्टमार्टम करेगी. यह जानकारी वन विभाग के अधिकारीयों ने दी.
Next Story