- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Lockdown Extended in...
उत्तर प्रदेश
Lockdown Extended in UP : उत्तर प्रदेश मे 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, योगी सरकार ने लिया फैसला
Arun Mishra
15 May 2021 7:26 PM IST
x
राज्य में ये लॉकडाउन 24 मई सुबह 7:00 बजे तक जारी रहेगा.
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को आगामी 24 मई तक बढ़ा दिया गया है (Lockdown Extended In UP). कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने फैसला लिया. इसके अलावा बैठक में पटरी दुकानदारों को 1000 रुपये मासिक भत्ता देने का भी फैसला लिया गया है. राज्य में ये लॉकडाउन 24 मई सुबह 7:00 बजे तक जारी रहेगा.
इससे पहले सरकार ने 17 मई तक राज्य में वीकेंड कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया था. लेकिन अभी संक्रमण फैल रहा है और लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामलों में कुछ गिरावट आई है तो सरकार ठिलाई नहीं बरतना चाहती इसलिए ये फैसला लिया गया है. उत्तर प्रदेश में बीते 30 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लागू है. शुरुआत में सरकार ने इसे तीन दिन के लिए 3 मई तक लगाया था, लेकिन कोविड के तेजी से बढ़े मामलों के बाद इसे 6 मई तक के लिए बढ़ाया गया और फिर इसे 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था.
Next Story