
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी में इन 4 जिलों को...
यूपी में इन 4 जिलों को छोड़कर सभी जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच धीरे-धीरे कर्फ्यू (UP Curfew) में भी ढील दी जा रही है. ज्यादातर जिलों में कोरोना के मामले 600 से कम है, इसीलिए कर्फ्यू हटा दिया गया है. अब सिर्फ लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में अब भी पाबंदियां जारी रहेंगी. दरअसल इन जगहों पर कोरोना के मामले (Corona Cases) 600 से ऊपर हैं. इसीलिए यहां पर फिलहाल कर्फ्यू जारी रहेगा. ये जानकारी एसीएम इन्फॉर्मेशन नवनीत सहगल ने दी है.
बतादें कि मेरठ में भी अब कोरोना के नए मामले (Corona Cases) पहले से कम होने लगे हैं. पिछले चौबीस घंटों में सिर्फ 35 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जो एक राहत भरी खबर है. वहीं 4 मरीजों की मौत हो गई. लेकिन मेरठ में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा फिलहाल 2 हजार के पार है. यही वजह है कि फिलहाल यहां पर कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई है.
लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। इन 4 जिलों में सक्रिय मामले 600 से अधिक हैं: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2021
lockdown unlock in 71 districts in UP now free from corona curfew-lockdown72 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील
अब तक यूपी के 72 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा चुकी है. कोरोना के मामले तेजी के साथ घट रहे हैं. पिछले चौबीस घंटों में यूपी में सिर्फ 17 हजार नए मामले सामने आए हैं. सरकार बचाव के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई है. यूपी देश का पहला राज्य है, जहां पर अब तक कोरोना टेस्ट 5 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए जा चुके हैं. वहीं अब तक 2.23 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.