
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- इधर शिवपाल ने की सभी...
इधर शिवपाल ने की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा, उधर मुलायम सिंह पहुंचे दूसरे दिन पार्टी कार्यालय, जानिए क्यों?

भाई शिवपाल यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने और लोकसभा की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद शुक्रवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर मुलायम सिंह यादव पहुंचे. मुलायम सिंह ने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
गौरतलब है कि यह दूसरा दिन है जब मुलायम सपा दफतर पहुंचे हैं. इससे पहले गुरुवार को राज्यसभा के पूर्व सांसद बाबू दर्शन सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. उन्होंने सपा ऑफिस में करीब एक घंटा का वक्त गुजारा. हालांकि उन्होंने राजनीति पर बात करने से साफ मना कर दिया था, लेकिन उनके दफ्तर पहुंचने के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं. दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वहां मौजूद नहीं थे.
अब समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं की नजर मुलायम सिंह पर टिकी है. समाजवादी पार्टी के इस सियासी महाभारत में मुलायम सिंह यादव का क्या रुख होता है, इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. अभी तक मुलायम ने शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा बनाए जाने पर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि, पिछले 48 घंटों में सपा के कई दिग्गज नेता उनसे मिल चुके हैं. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, आजम खान, संजय सेठ और सुनील सिंह साजन समेत कई अन्य दिग्गज नेता उनसे मिले और मान मनौव्वल की कोशिश हुई.
अखिलेश यादव का पार्टी पर एकाधिकार होने के बाद काफी लंबे समय से मुलायम सपा दफ्तर नहीं आ रहे थे. लेकिन समाजवादी कुनबे की रार एक बार फिर सामने आने के मुलायम का सपा दफतर पहुंचने के बाद अटकलों का बाजार तेज है.
इससे पहले बागपत पहुंचे शिवपाल यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में उपेस्क्षित और सामान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.