लखनऊ

यूपी में 12 IPS का ट्रांसफर, नोएडा-लखनऊ को मिले पुलिस आयुक्त और उपायुक्त

Arun Mishra
13 Jan 2020 7:22 AM GMT
यूपी में 12 IPS का ट्रांसफर, नोएडा-लखनऊ को मिले पुलिस आयुक्त और उपायुक्त
x
प्रदेश सरकार नई बनी कमिश्नरी में अधिकारीयों को तैनाती दी.

लखनऊ : यूपी की योगी सरकार ने 6 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिया हैं. जिनमें सूबे की राजधानी लखनऊ और ओधौगिक राजधानी नोएडा को आयुक्त और उपायुक्त मिल गये है. इन अधिकारीयों में सभी सीधे आईपीएस नियुक्त हुए अधिकारियों को नियुक्ति मिली है.

लखनऊ में पुलिस आयुक्त के पद पर एडीजी ज़ोन प्रयागराज के पद पर तैनात सुजीत पाण्डेय को बनाया गया है. लखनऊ में पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था के पद पर नवीन अरोड़ा को तैनाती मिली है जबकि संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) नीलाब्जा चौधरी को बनाया गया है.

नोएडा में पुलिस आयुक्त के पद पर मेरठ रेंज में तैनात एडीजी आलोक सिंह को बनाया गया है. नोएडा में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) अखिलेश कुमार को तैनाती मिली है. अपर पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्रीपर्णा गांगुली को बनाया गया है.

वहीं, कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद 6 आईपीएस अफसरों को नई तैनाती मिली है.

संदीप सालुंके के एडीजी टेक्निकल सर्विस

असीम अरुण एडीजी 112

जेएन सिंह एडीजी कानपुर जोन

प्रेम प्रकाश एडीजी प्रयागराज जोन

प्रवीण कुमार आईजी रेंज मेरठ

लव कुमार डीआईजी गोरखपुर रेंज बनाए गए


Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story