
Archived
उत्तर प्रदेश में दो अगस्त को भारी वर्षा और आकाशीय बिजली से 12 लोंगों की मौत
शिव कुमार मिश्र
3 Aug 2018 2:48 PM IST

x
उत्तर प्रदेश में दो अगस्त को भारी बरसात और आकाशीय बिजली से चौदह जिलों में बारह लोंगों की मौत हो गई. लगातार हो रही बरसात से एक दर्जन लोंगों की मौत हो जाने से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शोक व्यक्त करते हुये सभी को आर्थिक सहायता प्रदान की.
इस बरसात में 234 घर भी जमीदोंज हो गए. इस घटना में प्रदेश के की जिलों में पांच घायल हो गए और एक दर्जन पशु भी कालकलवित हो गए. इस दौरान प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को जल्द ही पूरे नुकसान की जानकारी कर प्रदेश सरकार को अवगत करा दें.
Next Story