लखनऊ

यूपी में एक हफ्ते के भीतर 3 IAS ने इस्तीफा दिया, IAS अफसरों के इस्तीफे से ब्यूरोक्रेसी में मची खलबली

Shiv Kumar Mishra
2 Aug 2022 5:52 AM GMT
यूपी में एक हफ्ते के भीतर 3 IAS ने इस्तीफा दिया, IAS अफसरों के इस्तीफे से ब्यूरोक्रेसी में मची खलबली
x
IAS Renuka Kumar, IAS Juthika Patankar, IAS Vikas Gothwal, Resignation, IAS Resignation, IAS Resignation in UP, Three IAS Resignation in UP,

लखनऊ: श्रीमती IAS रेणुका कुमार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे देने के बाद इस सप्ताह मे तीन सीनियर आईएएस अधिकारियों का इस्तीफा हो गया। तीन अधिकारियों के इस्तीफे से ब्यूरोक्रेसी में हलचल मच गई है।

यूपी में वापसी की होने की जगह 1987 बैच की आईएएस श्रीमती रेणुका कुमार का इस्तीफा चर्चा का विषय बन गया। यूपी कैडर की सीनियर IAS अफसर रेणुका कुमार है। उनके इस्तीफे के बाद एक हफ्ते के भीतर 3 IAS ने इस्तीफा दे दिया है।

IAS अफसरों के इस्तीफे से ब्यूरोक्रेसी में हलचल मच गई है। इससे पहले 1988 बैच के आईएएस अधिकारी जूथिका पाटणकर ने भी इस्तीफा दे दिया था। जो इस समय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के पद पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात है।

इसके पहले 2003 बैच के आईएएस अधिकारी विकास गोठलवाल ने इस्तीफा दिया था। जो 2021 से छुट्टी पर है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गईं और अचानक इस्तीफा दे दिया। रेणुका कुमार योगी सरकार के पसंदीदा अफसरों में थीं।

यूपी के IAS कैडर में इस्तीफों की बौछार मची हुई है। पॉवर कॉरिडोर में IAS अफसरों के इस्तीफे की चर्चा जरूर हुई थी।

Next Story