लखनऊ

उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, 56 डिप्टी एसपी का हुआ तबादला, देखिए- सूची

Arun Mishra
22 March 2021 9:16 AM IST
उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, 56 डिप्टी एसपी का हुआ तबादला, देखिए- सूची
x
फिलहाल इन तबादलों को पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

लखनऊ : यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव से पूर्व सूबे की योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किये हैं. शासन द्वारा जारी तबादलों की लिस्ट में 56 डिप्टी एसपी का तबादला कर दिया गया है, बड़े पैमाने पर हुए इन तबादला को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है फिलहाल इन तबादलों को पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

पुलिस विभाग के आलाधिकारियों का कहना है कि ये सामान्य तबादले की प्रक्रिया थी उसी के तहत ये तबादले किए गए है विक्रमजीत को डीएसपी बलिया बनाया गया है, उमाशंकर उत्तम को डीएसपी मऊ, राकेश कुमार सिंह डीएसपी मुजफ्फरनगर, बृजमोहन गिरी डीएसपी आगरा, अशोक कुमार सिंह डीएसपी भदोही, साधू राम डीएसपी इटावा, अनिल कुमार डीएसपी CBCID मेरठ, वीरेंद्र प्रताप सिंह डीएसपी CBCID वाराणसी, राजेंद्र कार DSP PAC मुख्यालय लखनऊ बनाए गए है .


Next Story