लखनऊ

उत्तर प्रदेश में 6 नए एक्सप्रेस बनेंगे, प्रस्ताव तैयार, इन जिलों की होगी बल्ले बल्ले

Shiv Kumar Mishra
18 Aug 2022 12:55 PM IST
6 new express will be built in Uttar Pradesh
x

6 new express will be built in Uttar Pradesh

6 new express will be built in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में बनेंगे छ नए एक्सप्रेस वे जो इन जिलों से गुजरेंगे। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक नगरों को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए छ नए एक्सप्रेस भी बनाए जाएंगे। नंदी ने कहा कि वाराणसी हरिद्वार को भी गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़े जाएंगे। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे को लेकर औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपी के पर्यटन भवन में आयोजित बैठक में यह प्रस्तुतीकरण दिया गया।

नन्द गोपाल नंदी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना चरण में मेरठ से हरिद्वार और प्रयागराज से वाराणसी तक ग्रीन डे का प्रस्ताव है। प्रस्ताव है इस एक्सप्रेसवे को शाहजहांपुर बरेली होते हुए रामपुर रुद्रपुर उत्तराखंड सीमा तक का एक्सप्रेस वे का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से चित्रकूट धाम को प्रयागराज होते हुए गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ दिए जाने का भी प्रस्ताव है, तो पश्चिमी उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड से आने वाला यातायात और शुभम हो जाएगा। इसी तरह से झांसी लिंक एक्सप्रेस वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से और विंध्य एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से मिर्जापुर की योजना भी तैयार की गई है।


जनपद मिर्जापुर कालीन और पीतल के बर्तन के उद्योगों के लिए जाना जाता है। साथ ही विंध्याचल, अष्टभुजा और काली खोह के पवित्र मंदिर और देवरहवा बाबा के आश्रम के लिए भी प्रसिद्ध है। जनपद में कई झरने, पहाड़ियों जैसे कई प्राकृतिक स्थलों के होने के पश्चात मिर्जापुर प्रदेश के अत्यंत पिछड़े जनपदों में शामिल है। प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के निर्मित हो जाने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड एवं क्षेत्र के मध्य सुगम संपर्क स्थापित हो जाने से यातायात सुविधा प्राप्त हो जाएगी। यह एक्सप्रेसवे इस क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

यूपी द्वारा प्रस्तावित नए एक्सप्रेसवे

1. प्रयागराज वाराणसी एक्सप्रेस वे 110 किलोमीटर

2. मेरठ से हरिद्वार एक्सप्रेसवे 110 किलोमीटर

3. गंगा एक्सप्रेसवे से शाहजहांपुर बरेली होते हुए रामपुर रुद्रपुर उत्तराखंड सीमा

4. चित्रकूट से प्रयागराज एक्सप्रेसवे

5.झांसी लिंक एनएच 27 से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

6. विंध्य एक्सप्रेसवे चित्रकूट से मिर्जापुर

बैठक में मुख्यकार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार, सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story