लखनऊ

यूपी में एक दिन 87 अधिकारीयों का तबादला, बड़ी संख्या में तबादले से अधिकारीयों में मचा हडकम्प

Special Coverage News
29 Aug 2018 8:20 AM IST
यूपी में एक दिन 87 अधिकारीयों का तबादला, बड़ी संख्या में तबादले से अधिकारीयों में मचा हडकम्प
x
UP CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 आईपीएस , 36 पीसीएस और 21 पीपीएस के तबादले किये है. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ही दिन में 87 अधिकारीयों का तबादला कर प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुद्र्ण करने का काम किया है. तबादला सूची के अनुसार सुधीर कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर का नया एसएसपी बनाया गया है, जबकि मुजफ्फरनगर के एसएसपी अनंतदेव तिवारी को कानपुर नगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है. सुधीर कुमार सिंह 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, उनका बेटा भी 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. एसपी सिटी आकाश तोमर को संतकबीर नगर का एसपी बनाया गया है.


इन 30 IPS अफसरों के हुए तबादले

अशोक कुमार एसपी कासगंज, आशीष श्रीवास्तव एसपी श्रावस्ती, अनंत देव एसएसपी कानपुर ,अखिलेश चौरसिया एसएसपी फैजाबाद, सुधीर कुमार सिंह एसएसपी मुजफ्फरनगर, अखिलेश कुमार एसएसपी मेरठ बनाए गए, विपिन टांडा एसपी अमरोहा बनाए गए, शैलेश पांडेय एसपी बागपत बनाए गए, आकाश तोमर एसपी संतकबीरनगर, त्रिवेणी सिंह एसपी औरैया बनाए गए, जयप्रकाश एसपी हाथरस बनाए गए, आशीष तिवारी एसएसपी एटा बनाए गए, शालिनी एसपी मिर्जापुर बनाई गईं, अमरेंद्र सिंह एसपी कन्नौज बनाए गए, राठौर किरीट एसपी सोनभद्र बनाए गए, एस.आनंद एसपी बांदा बनाए गए, संतोष मिश्रा एसपी फतेहगढ़ बनाए गए, विपिन मिश्रा एसपी अम्बेडकरनगर, आलोक प्रियदर्शी एसपी हरदोई, अरविंद चतुर्वेदी एसपी जालौन, मनोज कुमार सेनानायक 11वीं पीएसी, रामप्रताप सिंह एसपी सुरक्षा लखनऊ, राजेश पांडे एसपी ट्रेनिंग लखनऊ, अतुल शर्मा यातायात निदेशालय भेजे गए, नागेश्वर सिंह एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ, धुले सुशील चंद्रभान डीजीपी ऑफिस से अटैच, सुनील गुप्ता एसपी डीजीपी ऑफिस, विनीत जायसवाल एसपी ग्रामीण नोएडा, श्लोक कुमार एसपी सिटी गाजियाबाद, शिवहरि मीणा एसपी रामपुर बनाए गए है.


सीनियर पीसीएस

तबादलो के मुताविक पीसीएस स्तर के अधिकारिओ में जितेंद्र कुमार अपर आयुक्त आगरा मंडल ,रवींद्र पाल सिंह नगर आयुक्त फिरोजाबाद ,ब्रह्मदेव सिंह एडीएम न्यायिक सीतापुर ,हर्षदेव पांडेय एडीएम प्रशासन सुल्तानपुर ,प्रेम प्रकाश सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर ,रामकेवल तिवारी एडीएम न्यायिक लखनऊ ,रामअरज एडीएम भूमि लखनऊ, राकेश कुमार एडीएम न्यायिक कासगंज ,योगेंद्र कुमार एडीएम वित्त कासगंज, प्रभाकांत अवस्थी सिटी मजिस्ट्रेट आगरा , सियाराम एडीएम न्यायिक मुजफ्फरनगर , आलोक कुमार एडीएम वित्त मुजफ्फरनगर, जयचंद्र पांडेय सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली , जैनेंद्र कुमार डीडीसी फर्रूखाबाद, सुरेश चंद्र शर्मा रजिस्ट्रार गोरखपुर विवि , प्रताप सिंह भदौरिया अपर आयुक्त झांसी मंडल, शेषनाथ नगर आयुक्त झांसी , महेंद्र सिंह एडीएम न्यायिक महोबा , पूनम निगम एडीएम वित्त महोबा , अशोक शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट बरेली , विजय नारायण पांडेय एडीएम न्यायिक चित्रकूट, गणेश प्रसाद सिंह एडीएम वित्त चित्रकूट , सुल्तान अशरफ सिद्दीकी सिटी मजिस्ट्रेट जालौन , राम अक्षयबर सिटी मजिस्ट्रेट फर्रूखाबाद, महेंद्र सिंह एडीएम न्यायिक बलरामपुर , शैलेंद्र मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा , अजय श्रीवास्तव एडीएम प्रशासन अलीगढ़, राम निवास शर्मा एडीएम प्रशासन बदायूं , अनिल उपाध्याय अपर आयुक्त वाराणसी मंडल, देवीदास अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल, अशोक श्रीवास्तव का तबादला निरस्त , ईडी कल्याण निगम बने रहेंगे अशोक श्रीवास्तव , सतीश पाल संयुक्त सचिव श्रम विभाग , कमलेश कुमार सिंह सीडीओ आजमगढ़, उदयराज सिंह सीडीओ कुशीनगर , महेंद्र राय सीडीओ कानपुर देहात , गौरव वर्मा सीडीओ जौनपुर बनाये गए है.


सीनियर पीपीएस


Next Story